Wednesday 15/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
राजनीति में युवाओं का दखल जरूरी, मित्र मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोहएसपी ने पुरूषोत्तमपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशसमाजसेवी पिंटू दूबे ने गरीब एवं असहाय के बीच कंबल का किया वितरणकार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं: – जय कुमार सिंह22 जनवरी को प्रखंड परिसर कुर्था में रोजगार शिविर कैंप का होगा आयोजन: नियोजन पदाधिकारी अरवलप्रखंड स्तरीय मकर संक्रांति महोत्सव का हुआ आयोजन, छात्राओं ने दी प्रस्तुतिगुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजनवंशी गांव के आदर्श क्रिकेट क्लब के मेम्बर रवि कुमार का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौतविवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत:- संतोष पटेलमोतिहारी सदर अस्पताल में डाॅ० गोपाल ने जरूरतमंदो बीच किया कंबल का वितरण
बिहारराज्यरोहतास

ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठन

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

ग्राम पंचायत दक्षिणी बराव, प्रखंड नोखा में ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन और पंचायत स्तरीय लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पंचायत स्तरीय GPPFT फोरम के गठन के लिए बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुखिया श्रीमती अनिशा कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में दक्षिणी बराव पंचायत के सचिव , पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अर्जुन गोस्वामी, ANM प्रभा कुमारी, तेतर कुमारी HSC बराव आदि प्रमुख लोगो ने भाग लिया।

नीति आयोग के सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अर्जुन गोस्वामी ने पंचायत के चिन्हित विषयों पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि पंचायत को कैसे मॉडल पंचायत बनाया जा सकता है।

इसके साथ ही स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के सूचकांकों में सुधार कैसे लाया जाए, इस पर भी चर्चा की गई।

ANM तेतर देवी ने परिवार नियोजन, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात जांच, और कुपोषण के मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी।

मुखिया एवं पंचायत सचिव ने पंचायत के चिन्हित थीम पर विस्तार पूर्वक बताया एवं 2 अक्टुबर के आम सभा मे सामिल किये जाने वाले स्वास्थ्य के थीम की रूपरेखा भी तैयार किया गया।

बैठक में सर्वसहमति से GPPFT फोरम के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई और ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण प्रक्रिया में सम्मिलित किए जाने वाले मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

इस बैठक में सभी वार्ड सदस्य, सभी रोजगार सेवक, विकाश मित्र, किसान सलाहकार, स्वछता पर्वेच्छक सेविका दीदी, जीविका के सदस्य और पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अर्जुन गोस्वामी, सचिव दक्षिणी बराव प्रमुखता से भाग लिया।

Check Also
Close