सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सदस्यता अभियान 2024 के तहत भाजपा के जमुई जिला मंत्री सह महेश्वरी मण्डल प्रभारी मनोज पोद्दार का दो दिवसीय प्रवास आज समाप्त हुआ ।
बताते चलें कि भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के दिशानिर्देश पर मनोज पोद्दार प्रवास पर चल रहे थे , जिसका नेतृत्व महेश्वरी मंडल संयोजक नरेश गुप्ता ने किया ।
सदस्यता अभियान के दौरान मनोज पोद्दार ने बताया कि चकाई विधानसभा छेत्र अंतर्गत सोनो प्रखंड के कैशोफरका एवं कन्हाय फरका सहित विभिन्न गावों के सभी घरों मे डोर टू डोर जाकर दर्जनों लोगों को ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण कराते हुए उनके घरों में बैठकर संगठन की मजबुती पर गहराई से विचार विमर्श किया गया ।
साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात कर ना सिर्फ हाल चाल जाना बल्कि उनकी समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिया गया ।
इस दौरान श्री पोद्दार ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से देते हुए उसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया ।
सदस्यता अभियान में महामंत्री राजमणि सिंह , कोषाध्यक्ष गोपाल रजक , उपाध्यक्ष रणधीर चौधरी , किसान मोर्चा अध्यक्ष पंचानंद सिंह , बोलबम राय , किशोर मंडल , योगेंद्र शाह , उमेश चौधरी , बिपिन मण्डल तथा बिनोद पासवान आदि दर्जनों लोग शामिल थे ।