रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) राजपुर (सु )विधानसभा के जनता दल यू के प्रभारी अभिषेक पटेल को बनाया गया है। जनता दलयू के प्रदेश अध्यक्ष ने अभिषेक पटेल को राजपुर विधानसभा प्रभारी बनाया।
अभिषेक पटेल पूर्व में भी विधानसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष युवा प्रखंड अध्यक्ष दावथ जैसे महत्वपूर्ण पद का निर्वहन कर कुशल संगठन कार्यकर्ता एवं हार्डकोर कार्यकर्ता का रुतबा पाए हैं ।
विधानसभा प्रभारी बनने पर इन्हें, मानती मौर्या,सभाचंद चौधरी , परवेज सिद्धिकी,मनोज चौधरी, धरक्षणी देवी, अखलाक अहमद, शिव मंदिर पांडेय, सुशील तिवारी, चिंटू गुप्ता, अरविंद पटेल, कमलेश राम ,सुरेंद्र चंद्रवंशी सहित अनेक लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने अभिषेक पटेल को बधाई दिया है।