कर्मा पुजा को ले फुल तोड़ने गई दो आदिवासी बच्ची की तालाब में डुबने से मौत, एक की बची जान
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बटिया थाना क्षेत्र के दहियारी पंचायत अंतर्गत बेलाटांड गाँव के समिप स्थित प्रसिद्ध बेलाटांड डैम पर फुल तोड़ने गई दो आदिवासी बच्ची की मौत हो गई है जबकि एक बच्ची अपनी जान बचाने मे सफल रही ।
मृतक दहियारी पंचायत के जिरहोलिया गाँव निवासी नरेश मुरमु की 12 वर्षिय पुत्री मुन्नी मुरमु एवं मन्नु हांशदा की 14 वर्षिय पुत्री ललीता हांशदा शामिल हैं। वहीं इसी गाँव के सुरेश मुरमु की 13 वर्षिय पुत्री पुजा मुरमु अपनी जान बचाने मे सफल रही ।
परिजनों ने बताया कि तीनों बच्ची एक साथ कर्मा पुजा को लेकर तालाब में फुल तोड़ने गई थी , तभी अचानक गहरे पानी मे चली गई और उसकी मौत हो गई । घटना की सुचना पाकर शव को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी गई । सुचना मिलते ही बटिया थाना एस आई लक्षमण कुमार अपने सहयोगियों के साथ पहुंच शव का शिनाख्त कर आगे की कार्यवाई कर रही है ।