Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
बिहारराज्यरोहतास

नोखा थाना परिसर में शांति समिति का बैठक हुई आयोजित

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा थाना परिसर में हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकलने वाले जुलूस को लेकर के थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस मौके पर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकलने वाले जुलूस को लेकर के चर्चा की गई। पैगंबर मोहम्मद हजरत साहब के जन्मदिवस के अवसर पर नोखा में विशाल जुलूस निकाला जाता है।

जिसको लेकर के यह जलूस के रूट चार्ज की जानकारी जहां पर के उपस्थित लोगों को खुर्शीद आलम ने बताया कि 16 सितंबर को 10:30 बजे से मस्जिद के पास से यह जुलूस निकाला जाएगा।

जो यह जुलूस पश्चिम पार्टी से नोखा बस स्टैंड पर जाएगी। और बस स्टैंड से समापन किया जाएगा यह 10:30 बजे शुरू होगा।

लगभग 2:00 बजे तक समापन हो जाता है। इस जुलूस के माध्यम से मोहम्मद साहब के दिए गए पैगाम को लोगोंको जानकारी दी जाती है।

इस मौके पर अंचलाधिकारी मधुसूदन चौरसिय,पुलिस इंस्पेक्टर नवीन चंद ,नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार गुलाम मोहम्मद, चौधरी मक्खन सिंह, अलीशेर अंसारी, नसीम अंसारी, आफताब आलम, इम्तियाज अली, खुर्शीद आलम सहित कई लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close