Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

एसएसबी की 16 वी बटालियन द्वारा IED बरामद, सफलता पूर्वक किया गया निष्क्रिय

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 16 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल जमुई के कमांडेंट श्री मनीष कुमार के निर्देश पर एवं सी समवाय के कंपनी कमांडर श्री अभिनव तोमर के नेतृत्व में रविवार की सुबह पांच बजे सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर और चरका पत्थर थाना के थाना प्रभारी श्री अनिरुद्ध कुमार की संयुक्त टीम ने एरिया डोमिनेशन सर्च ऑपरेशन चलाया गया ।

यह अभियान बटालियन की आसूचना शाखा से प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर संचालित किया गया । अभियान के दौरान पानीचुंआ गाँव के पास सड़क पर कुछ संदिग्ध एलेक्टिक तार दिखाई दिए ।

तत्पश्चात DSMD तथा अन्य बॉम्ब पहचानने वाली इक्विपमेंट्स और स्वान दस्ता की मदद से विस्तृत तलाशी में सड़क के नीचे IED ( इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ) होने की संभावना पाई गई ।

जिस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए इसकी जानकारी एएसपी अभियान जमुई और स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुए बम निरोधक और विस्फोटक दस्ते ( BDDS ) को बुलाया गया । सीआरपीएफ के 215 बटालियन की BDDS टीम के पहुँचने के बाद IED को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय करने की प्रक्रिया की गई ।

इस दौरान जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई थी और इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिया गया था । एसएसबी और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं ।

Check Also
Close