मानव जीवन बचाने के लिए वृक्षारोपण जरुरी
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मानव जीवन को बचाने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत ही जरूरी है। पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना करना बेमानी होगी। क्योंकि अगर धरती से पेड़ पौधे समाप्त हो जाए तो मानव जीवन भी समाप्त हो जाएगा।
उक्त बातें पिड़ारी पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी सूर्य प्रसाद ने कही।वे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक समारोह के दौरान लोगों को वृक्षारोपण के लिए पेड़ वितरित कर रहे थे।
उन्होंने मौजूद प्रबुद्ध ग्रामीणों को संकल्प भी दिलाया कि आप सभी कम से कम एक एक वृक्ष लगाएं तथा अपने रिश्तेदारों व घर परिवार के लोगों को भी प्रेरित कर एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि पेड़ से हमें आक्सीजन मिलता है।
अगर पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देना बंद कर दे तो क्या मानव जीवन इस धरातल पर रहेगा या नहीं। इसलिए वृक्षारोपण करना मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है।
मौके पर सैकड़ों फलदार वृक्ष लगाए गए। वहीं पेड़ की रखवाली को ले सैकड़ों लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया।
मौके पर ईश्वर चंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार, रजनीश कुमार, मुन्ना कुमार, सोनू कुमार, जलाउद्दीन अंसारी, अफरोज अंसारी, प्रेमसागर प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।