Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मानव जीवन बचाने के लिए वृक्षारोपण जरुरी  

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: मानव जीवन को बचाने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत ही जरूरी है। पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना करना बेमानी होगी। क्योंकि अगर धरती से पेड़ पौधे समाप्त हो जाए तो मानव जीवन भी समाप्त हो जाएगा।

उक्त बातें पिड़ारी पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी सूर्य प्रसाद ने कही।वे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक समारोह के दौरान लोगों को वृक्षारोपण के लिए पेड़ वितरित कर रहे थे।

उन्होंने मौजूद प्रबुद्ध ग्रामीणों को संकल्प भी दिलाया कि आप सभी कम से कम एक एक वृक्ष लगाएं तथा अपने रिश्तेदारों व घर परिवार के लोगों को भी प्रेरित कर एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि पेड़ से हमें आक्सीजन मिलता है।

अगर पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देना बंद कर दे तो क्या मानव जीवन इस धरातल पर रहेगा या नहीं। इसलिए वृक्षारोपण करना मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है।

मौके पर सैकड़ों फलदार वृक्ष लगाए गए। वहीं पेड़ की रखवाली को ले सैकड़ों लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया।

मौके पर ईश्वर चंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार, रजनीश कुमार, मुन्ना कुमार, सोनू कुमार, जलाउद्दीन अंसारी, अफरोज अंसारी, प्रेमसागर प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।

Check Also
Close