Sunday 15/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
बिहारराज्यरोहतास

स्मार्ट प्रीपेड मीटर पुराने मीटर की तुलना में है अधिक सुविधाजनक और उपयोगी:- एईई

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज (रोहतास): राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापन का कार्य मिशन मोड में कराया जा रहा है तथा यह माननीय मुख्यमंत्री जी की एक महत्वाकांक्षी योजना है।

सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर पुराने मीटर की तुलना में अधिक सुविधाजनक और उपयोगी है।

बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली ऑफिस का चक्कर लगाना अब जरूरी नहीं है। उपभोक्ता घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज कर सकते हैं।

इतना ही नहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर में आप प्रतिदिन के हिसाब से बिजली खपत को भी देख सकते हैं और इसके अनुसार आप बिजली खपत को नियंत्रित करने की योजना बना सकते हैं।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर आम उपभोक्ताओं के मन में कई तरह की भ्रांतियां भी रहती है, लेकिन अधिकारियों के द्वारा प्रायः आगाह किया जाता है की आप किसी भी तरह से भ्रान्ति का शिकार न हों।

बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विषय में तफसील से पूरी जानकारी अख़बार, माइकिंग, शिविर आदि के माध्यमो से दी जा रही है, जिससे की उपभोक्ताओं के मन में किसी तरह की शंका न रहे।

सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज के द्वारा सम्बंधित चयनित एजेंसी के कर्मियों को निदेशित की गयी है की स्मार्ट प्रीपेड मीटर को उपभोक्ताओं के घर के बाहर लगाएं तथा उपभोक्ताओं से आग्रह की गयी है की कोशिश करें कि बैलेंस खत्म होने के पहले ही रिचार्ज करवा लें।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रीडिंग की गड़बड़ी बिल्कुल नहीं है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को कहीं से भी रिचार्ज कर सकते हैं सिर्फ आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के मन में किसी तरह की शंका न रहे इसके लिए कई स्तर पर सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना हर उपभोक्ता के लिए अनिवार्य है।

किसी कारणवश यदि किसी उपभोक्ता के घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं रहेगा तो वह बिलिंग प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे, और उनका कनेक्शन अवैध कर दिया जाएगा।

बता दें की माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पूरे बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापन कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 2025 निर्धारित किया गया है।

Check Also
Close