Thursday 10/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
चंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारीविपक्ष का चक्का जाम, भ्रम फैलाने की साजिश: चांद मलिक धूमधाम से सजाया गया बाबा दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिरमन की गति बहुत ही चंचल है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मालियाबाग चौक को किया जाममहागठबंधन का बिहार बंद बेतुका: आनंद चंद्रवंशीमतदाता पुनर्निरीक्षण 2025 चुनाव आयोग का गलत निर्णय: सुनील कुमार यादवअब OPD में आने वाले मरीजों की अस्पताल में ही बनेगी आभा आईडी, CMO ऐसे पूरा कराएंगे टारगेटधीरे-धीरे बढ़ने लगा है गंगा का पानी, आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरासशस्त्र सीमा बल एवं चरका पत्थर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो नक्सली गिरफ्तार
जमुईबिहारराज्य

बिते दो दिनों पुर्व से झमाझम बारिश के बीच विधुत प्रवाह गायब, छाया अंधेरा 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पिछले दो दिनों पुर्व से लगातार जारी झमाझम बारिश के बीच विधुत आपुर्ति पुरी तरह ठप हो गया है । जिसके कारण सोनो प्रखंड के सभी चोक चोराहों ओर ग्रामीण क्षेत्रों में अंधकार छा गई है ।

ग्रामीणों का कहना है कि जबसे स्मार्ट मीटर लगी हे तभी से विधुत आपुर्ति 24 घंटे में मात्र 12 घंटे मिलना शुरू हो गया है , लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि जरा सा भी बारिश हुई तो विधुत आपुर्ति पुरी तरह दिन भर के लिए गायब हो जाती है ।

जिसके कारण हम सभी आमजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पडता है । ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों पुर्व से लगातार जारी झमाझम बारिश के शुरू होते ही विधुत आपुर्ति पुरी तरह से गायब है ।

ज्ञात हो कि भादो मास की उमस भरी गर्मी से परेशान लोग दिनभर काम करने के बाद अपनी थकान को मिटाने के लिए घर आकर पंखे आदि का सहारा लेते हुए रात्रि गुजारते हैं ।

लेकिन विधुत विभाग की लापरवाही से गायब विधुत आपुर्ति पुरी तरह ठप रहने से आमजनों मे काफी मायुसी है । लिहाजा ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से विधुत आपुर्ति मे सुधार कराने की मांग जोरों से की हे ।

Check Also
Close