Friday 08/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
छठ महापर्व समापन के साथ कार्तिक उध्यापन सह साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा के साथ का शुभारंभउदीयमान सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापनसूर्य मंदिर कमेटी ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोपउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापनबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल का मनाया गया 75 स्थापना दिवसउदियमान सुर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ चार दिवशिय छठ महापर्व समापनसूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठउदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठजमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने भोर के चार बजे कई छठ घाटों पर जाकर, छठ व्रतियों से की मुलाकातचकिया तहसील अंतर्गत आने वाले शिकारगंज के कुशही कस्बे स्थित बड़ा पोखरा पर डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं ने नमन किया
जमुईबिहारराज्य

बिते दो दिनों पुर्व से झमाझम बारिश के बीच विधुत प्रवाह गायब, छाया अंधेरा 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पिछले दो दिनों पुर्व से लगातार जारी झमाझम बारिश के बीच विधुत आपुर्ति पुरी तरह ठप हो गया है । जिसके कारण सोनो प्रखंड के सभी चोक चोराहों ओर ग्रामीण क्षेत्रों में अंधकार छा गई है ।

ग्रामीणों का कहना है कि जबसे स्मार्ट मीटर लगी हे तभी से विधुत आपुर्ति 24 घंटे में मात्र 12 घंटे मिलना शुरू हो गया है , लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि जरा सा भी बारिश हुई तो विधुत आपुर्ति पुरी तरह दिन भर के लिए गायब हो जाती है ।

जिसके कारण हम सभी आमजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पडता है । ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों पुर्व से लगातार जारी झमाझम बारिश के शुरू होते ही विधुत आपुर्ति पुरी तरह से गायब है ।

ज्ञात हो कि भादो मास की उमस भरी गर्मी से परेशान लोग दिनभर काम करने के बाद अपनी थकान को मिटाने के लिए घर आकर पंखे आदि का सहारा लेते हुए रात्रि गुजारते हैं ।

लेकिन विधुत विभाग की लापरवाही से गायब विधुत आपुर्ति पुरी तरह ठप रहने से आमजनों मे काफी मायुसी है । लिहाजा ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से विधुत आपुर्ति मे सुधार कराने की मांग जोरों से की हे ।

Check Also
Close