सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह ने रविवार को चकाई विधानसभा क्षेत्र के महेश्वरी मंडल में मंडल अध्यक्ष नरेश गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की ।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को श्री सिंह ने ना सिर्फ विभिन्न प्रकार के टास्क दिए अपितु लोगों को पंचायत वार नियुक्त करते हुए कहा कि चकाई विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक बुथों पर 200 सदस्यों के हिसाब से 60 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होंने कहा कि निर्धारित आंकड़ों तक पहुंचने के लिए हर हाल में टास्क को पुरा करें ।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष संतु यादव , विधानसभा प्रभारी कंचन देवी , जिला मंत्री सह विधानसभा संयोजक मनोज पोद्दार , चकाई मंडल महामंत्री दीपक शर्मा , चकाई किसान मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव , राजबिहारी शुक्ला , महेश्वरी मंडल महामंत्री राजमणि सिंह , उपाध्यक्ष गणेश सिंह , धापो पाण्डेय , दिनबंधु सिंह , कैलाश सिंह , कामू सिंह , लाठो पाण्डेय , लालमणि सिंह, किष्टु सिंह तथा भैरो पाण्डेय आदि दर्जनों लोग मौजूद थे ।