16 विं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में अवैध शिकार पर बड़ी कार्रवाई
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खैरा जमुई के द्वारा एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है । एस एस बी कमांडेंट श्री मनीष कुमार के कुशल निर्देशन और सहायक कमांडेंट श्री अभिनव तोमर के नेतृत्व में सी0 समवाय एवं चरका पत्थर थाना की पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की टीम के संयुक्त सहयोग से सोमवार को चरका पत्थर थाना क्षेत्र के खीजरा गांव के समिप स्थित जंगल में एक साहसिक संयुक्त रेड ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है।
यह ऑपरेशन सोमवार की देर शाम तकरीबन साढे़ आठ बजे के करीब संपन्न हुआ । इस ऑपरेशन को एसएसबी , बिहार पुलिस एवं वन विभाग की बेहतरीन समन्वय और साहसिक नेतृत्व का प्रतीक माना जा रहा है ।
ऑपरेशन के दौरान टीम ने बड़े पैमाने पर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाते हुए निम्नलिखित सामग्रियों की बरामदगी की । बरामद सामग्रियों में हिरन के चार कीमती सींग एक देसी रायफल एवं दो जिंदा कारतूस शामिल हैं ।
एस0 एस0 बी0 के सहायक कमांडेंट श्री अभिनव तोमर ने बताया कि इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य जंगलों में अवैध शिकार और हथियारों के प्रयोग पर पूर्णतया रोक लगाना है।
उन्होंने आगे बताया कि सशस्त्र सीमा बल , बिहार पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई मे इस गंभीर अपराध पर कड़ा प्रहार करते हुए साबित कर दिया गया है कि कानून का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
इस साहसिक अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़ जारी है , और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है ।
यह ऑपरेशन सशस्त्र सीमा बल के जवानों की अभूतपूर्व मुस्तैदी , साहस और समर्पण का प्रमाण है । उन्होंने ना केवल अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई बल्कि जंगलों और वन्य जीवों की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस बेहतरीन ऑपरेशन ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल कायम किया है और वन्य जीव संरक्षण को एक नई दिशा दी गई है ।
यह अभियान न केवल अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है बल्कि यह भी साबित करता है कि एसएसबी , पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की टीमें मिलकर आने वाले समय में भी इस प्रकार की कार्रवाईयां जारी रखेंगी , ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बरकरार रहे ।
श्री तोमर ने एसएसबी के इस साहसिक और अभूतपूर्व ऑपरेशन के लिए सभी जवानों और अधिकारियों को सैल्यूट करते हुए कहा कि उनके समर्पण और बहादुरी ने इस क्षेत्र को एक सुरक्षित और संरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर किया है ।
ज्ञात हो कि पिछले 24 घंटे पुर्व एस एस बी के द्वारा नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए उसके द्वारा बिछाये गये एआईडी बम को बलास्ट कर दिया गया है ।