Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
बिहारराज्यरोहतास

प्रखंड क्षेत्र में वर्ग एक से आठ तक की शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हुई अर्द्ध वार्षिक परीक्षा

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) बिहार सरकार शिक्षा विभाग निदेशक पटना के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रारंभिक एवम मध्य विद्यालयों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का शिड्यूल दिनांक 14-9 -2024 को जारी किया गया था। जिसका अनुसार 18 सितंबर से सभी विद्यालयों में परीक्षा प्रारंभ कर दी गई है।

प्रखंड शिक्षा अधिकारी आनंद किशोर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का यह अर्द्ध वार्षिक परीक्षा मौखिक एवं लिखित दोनों प्रकार में आयोजित किया जा रहा है जो 18 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक संचालित होगा।

परीक्षा की तिथि में एक दिन का परिवर्तन करते हुए जिउतिया पर्व को लेकर पचीस सितंबर को होने वाले कक्षा एक एवं कक्षा द्वितीय का मौखिक परीक्षा अब 26 सितंबर को निर्धारित किया गया है।

यह परीक्षा दोनों पालियां में निर्धारित की गई है जहां प्रथम पाली का समय पूर्वाह्न 10:00 बजे से पूर्वाहन 12:00 तक निर्धारित है जबकि वहीं द्वितीय पाली का समय अपराह्न 1:00 से अपराह्न 3:00 तक निर्धारित किया गया है।

परीक्षा वर्ग कक्षा के तालिका के अनुसार सभी विषयों का आयोजित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के अर्द्ध वार्षिक पठन-पाठन का मूल्यांकन किया जाएगा।

वही उड़न दस्ता दल के पदाधिकारी अंचल अधिकारी सौरभ कुमार एवं बीपीआरओ काशीनाथ सिंह ने सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया। इन लोगों ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो रही है।

Check Also
Close