रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज (रोहतास): विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, दिनारा अंतर्गत 11 केवी फीडर दिनारा टाउन, बैरिपुर, राजपुर के तार के समीप सटे पेड़ की टहनियों को छाटने एवं केबल मरम्मती को लेकर शुक्रवार एवं शनिवार को 8 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उक्त अवधि मे मरम्मती का कार्य किया जायेगा।
कनीय विद्युत अभियंता, दिनारा विकाश कुमार के द्वारा उपभोक्ताओं से आग्रह की गयी है की विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले बिजली सम्बंधित जरुरी काम निबटा लेंगे।