
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो थाना की पुलिस ने सुचना प्राप्ति से महज दो घंटे के भीतर गुमसुदा बालक को बरामद करने में सफलता हासिल की है । सोनो प्रखंड के पेरा मटिहाना गाँव निवासी मो० नईम का 11 वर्षिय पुत्र मो० फैजान गुरुवार को अचानक घर से गायब हो गया ।
परिजनों द्वारा अपने पुत्र की गुमसुदा होने एवं उसके खोजबीन करने की गुहार सोनो थाना की पुलिस से लगाई ।
सोनो पुलिस ने इसकी सुचना वरिय पदाधिकारी को देते हुए पुलिस निरिक्षक सह प्रभारी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंहा सोनो , पुलिस अवर निरिक्षक विशाल कुमार सिंह सोनो ने थाना के अन्य सशस्त्र बलों के साथ गुमसुदा बालक की खोजबीन करना प्रारंभ कर दिया ।
सर्व प्रथम सोनो पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर गुमसुदा होने की छानबीन करते हुए स्थानीय लोगों से पुछताछ करने के बाद वहाँ से प्रस्थान किया ।
तत्पश्चात त्वरित कार्यवाई करते हुए महज दो घंटे के भीतर उक्त बालक को चकाई मोड़ से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया ।