शौच के लिए निकली महिला के साथ दो लोगों ने किया दुष्कर्म, दोनों गिरफ्तार कर भेजे गये जेल

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में पैतीस वर्षीय महिला के साथ दो व्यक्तियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना विगत सत्रह सितंबर की बतायी जाती है ।पीड़ित महिला के सूचना पर मैनाटाड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि दुष्कर्म के घटना से संबंधित दर्ज केस के नामजद अभियुक्त सलीम अंसारी और कामिल मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।
वही पीड़ित महिला का मेडिकल जांच करने के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया है।दर्ज एफआईआर में पीड़ित महिला ने बताया है कि सत्रह सितंबर को सुबह चार बजे में शौच के लिए घर के पीछे बंसवारी में गयी थी। तभी सलीम अंसारी और कामिल मियां ने आकर मुझे पकड़ लिया ।
मुंह दाबकर दोनों ने बारी बारी से मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । दुष्कर्म करने के बाद दोनों व्यक्ति वहां से भाग गये। पीड़ित महिला पांच बच्चों की मां है।उधर घटना को गांव में अटकलों का बजार गर्म है।