स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य जांच

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग मैनाटाड़ के द्वारा प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को स्वच्छता कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बीडीओ दीपक राम, डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ अजीत कुमार, डॉ ममता कुमारी आदि मौजूद रहें। बीडीओ के देखरेख में लगे स्वास्थ्य शिविर में स्वच्छता कर्मियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श जांच, उपचार सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं दी गयी।
स्वच्छता कर्मियों का उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की सुविधा मुहैया करायी गयी।
मौके पर मौजूद डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता एवं इनफेक्शन कंट्रोल के लिए विभिन्न गतिविधियां की गयी।
स्वच्छता कर्मी स्वस्थ रहेंगे तो ही वे अपनी ड्यूटी बखूबी करेंगे। स्वच्छता कर्मियों का स्वस्थ रहना आमजन के लिए बहुत ही जरूरी है।कैंप को लेकर स्वच्छता कर्मियों की भीड़भाड़ बनी रही।