Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य जांच

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग मैनाटाड़ के द्वारा प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को स्वच्छता कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें बीडीओ दीपक राम, डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ अजीत कुमार, डॉ ममता कुमारी आदि मौजूद रहें। बीडीओ के देखरेख में लगे स्वास्थ्य शिविर में स्वच्छता कर्मियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श जांच, उपचार सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं दी गयी।

स्वच्छता कर्मियों का उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की सुविधा मुहैया करायी गयी।

मौके पर मौजूद डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता एवं इनफेक्शन कंट्रोल के लिए विभिन्न गतिविधियां की गयी।

स्वच्छता कर्मी स्वस्थ रहेंगे तो ही वे अपनी ड्यूटी बखूबी करेंगे। स्वच्छता कर्मियों का स्वस्थ रहना आमजन के लिए बहुत ही जरूरी है।कैंप को लेकर स्वच्छता कर्मियों की भीड़भाड़ बनी रही।

Check Also
Close