Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

कांड दर्ज के महज 12 घंटा के भीतर नामजद चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

शुक्रवार को चकाई थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम उरवा एथनॉल प्लान्ट के समिप बुधन पासवान पे० स्व० केशव पासवान सा० बालागोजी थाना चकाई जिला जमुई जख्मी अवस्था में पडे हैं ।

वरीय पदाधिकारी को सूचना देने के उपरांत चकाई थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया एवं घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया ।

जख्मी को ईलाज हेतु देवघर भेजा गया जहाँ पर नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर ईलाज के लिए मिशन अस्पताल दुर्गापुर भेजा दिया गया है ।

जख्मी के परिजनों द्वारा चकाई थाना में लिखित आवेदन दिया गया है , जिसपर चकाई थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।

कांड की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधिक्षक महोदय जमुई के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया एवं इसके उपरांत टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये कांड का सफल उदेभदन करने के बाद महज 12 घंटा के भीतर नामजद चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर जख्मी बुधन पासवान का मोबाईल बरामद किया गया है । शेष अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में विक्टर बेसरा पे० मानवेल बेसरा सा० चडरी थाना चकाई जिला जमुई , मन्दु मरांडी पे० बुधन मरांडी सा० चडरी थाना चकाई जिला जमुई , अजित मुर्मू पे० बुटू मुर्मू सा० रेनुवाडीह थाना चन्द्रमण्डी जिला जमुई एवं एक विधि-विरूद्ध बालक शामिल है । गिरफ्तार अभियुक्तों से एक मोबाईल बरामद की गई है ।

छापामारी अभियान में राकेश कुमार पु०नि० सह थानाध्यक्ष चकाई , लालबहादुर सिंह पु०नि० सह अपर थानाध्यक्ष चकाई थाना , पु०अ०नि० अखिलेश कुमार चकाई थाना , पु०अ०नि० तुलेश्वर गोप चकाई थाना, जिला असूचना इकाई जमुई तथा सशस्त्र बल चकाई सशस्त्र बल शामिल थे ।

Check Also
Close