Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
बिहारराज्यरोहतास

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बैनर तले हुआ “स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता संस्कार”

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

शनिवार को ग्राम घुसिया खुर्द में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बैनर तले स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता हेतु संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया विनय प्रकाश चौधरी ने की। पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु उन्होंने अपना विचार ग्रामीणों एवं स्वच्छता कर्मियों के बीच रखा।

स्वच्छता हेतु सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया तथा प्रत्येक दिन एक गांव में जन जागरूकता चलने का संकल्प लिया गया इसके लिए चौपाल एवं मसाल जुलूस भी निकल जाएंगे।

इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रखंड समन्वयक सत्यजीत जी एवं साथ में चौबे जी पर्यवेक्षक अनूप जी के अलावा

जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सदस्य नवीन चंद्र शाह स्वच्छता प्रहरी इंद्रदेव चौधरी ओबीसी मोर्चा तारानंद साह ग्रामीण जनता के रूप में श्री अमरेंद्र चौधरी प्रमोद चौधरी बटेश्वर चौधरी महेंद्र चौधरी पीतांबर शाह नंदलाल गुप्ता गोलू अजीत कबूतर देवी इत्यादि।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे लोहिया जी अमर रहे इत्यादि उद्घोष के साथ संपन्न हुआ।

Check Also
Close