
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा दुर्गा मंदिर पूजा समिति पश्चिम पट्टी 1967 से ही हर साल की तरह इस साल भी धुम धाम से मना रहीं हैं इस बार भी बंगाल से आये कारीगर अब्बास जी के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है
और मुर्ती का निर्माण मनोज जी नोखा के द्वारा किया जा रहा है और लाईट रितेश लाईट के द्वारा कराया जा रहा है।
यह सभी बातें दुर्गा पूजा अध्यक्ष अनुराग सिंह के द्वारा बताया गया और हमारे कमिटी के सभी सदस्य तन-मन धन से सहयोग दे रहे है।
जिसमें कोषाध्यक्ष रघुनाथ सिंह, देवेन्द्र पाण्डेय,संजय चौधरी, विकास सिंह, हरनारायण सिंह, लखन चन्द्रवंशी, रितेश चन्द्र दृवेदी, करन कुमार, बबलू सिंह, संजय साह, मुन्ना सर, सच्चितानंद सिंह, सुनील सर, परशुराम सर,
मानिष जी राजु जी, धमेंद्र जी, रजनीश सर, कृष्ण मोहन वकील जी अजय सर, प्रदीप जी, पवन जी, संजय जी, राजेश जी मदन जी, रविन्द्र जी राकेश जी मिथलेश जी, सभी अन्य सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।