सीएसपी संचालकों के साथ थानाध्यक्ष ने बैठक कर दिये सुरक्षा के टिप्स

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मैनाटाड़ थाना परिसर में थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने सीएसपी संचालकों और फाइनेंस कर्मियों के साथ एक बैठक की।
बैठक में ग्राहक सेवा केन्द्रों और फाइनेंस बैंकों की सुरक्षा के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिया। थानेदार ने सभी ग्राहक सेवा केंद्र पर सी सी टीबी कैमरा लगाने की बात प्राथमिकता से कही।
उन्होंने कहा कि कोई भी सीएसपी संचालक बैंक से पैसा निकालने जाता है या जमा करने जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को होनी चाहिए। मैनाटाड़ पुलिस सदैव आप की सेवा में तत्पर है।
थानेदार ने सभी कैश ले जाते समय विशेष चौकसी बरतते हुए कैश बैग के अंदर चालू हालत में मोबाइल रखने की भी बात कही। ग्राहकों को भी सुविधा मिलनी चाहिए।
सभी सीएसपी वाले थाना का नंबर अपने पास रखें। सुरक्षा को लेकर कहीं से दिक्कत हो तो निधड़क फोन कर सूचना दें।समय रहते पुलिस सुरक्षा मुहैया करायेगी।
मौके पर रामकिशोर प्रसाद कुशवाहा, नसमुल सुनील पटेल, अंकित कुमार,छोटेलाल कुशवाहा आदि मौजूद रहें।उधर इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने भी अपने क्षेत्र के सीएसपी संचालकों के साथ बैठक कर सुरक्षा निमित्त कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।