Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत, पांच युवक गंभीर रूप से हुये घायल

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

 मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिड़ारी बरवा परसौनी मुख्य पथ में खेल मैदान के समीप सोमवार की देर शाम दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी।

जबकि पांच अन्य युवक घायल हो गये।मृतक बाइक सवार इनरवा के पिड़ारी निवासी फैयाज अंसारी का पंद्रह वर्षीय पुत्र फजील अंसारी है।

जबकि घायलों में पिड़ारी के सतीश गिरी का पुत्र आशीष गिरी (15 वर्ष),बरवा परसौनी के बरवा परसौनी गांव निवासी ध्रुप यादव के पुत्र सोनू यादव (16 वर्ष),भोला गद्दी के पुत्र नसरुद्दीन गद्दी(16 वर्ष), हीरालाल गद्दी के पुत्र नजालम गद्दी(17 वर्ष),खुर्शेद गद्दी (14 वर्ष) शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम को मृतक फैयाज अंसारी अपने दोस्त आशीष गिरी के साथ उसके लिए जिउतिया का दुध लाने बारवा परसौनी गांव गया हुआ था।

जहां से दुध लेकर वापस लौट रहा था।तभी मुख्य पथ में खेल मैदान के समीप पिड़ारी से बरवा परसौनी की ओर जा रहे दूसरे बाइक सवार से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी।

दोनों बाइक की गति इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवारों का नियंत्रण नहीं हो पाया।जिससे आमने-सामने की भीषण टक्कर में फजील अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

अन्य पांच युवक खून से लथपथ गंभीर हालत में सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। वही रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घायल अवस्था मे पड़े किशोरो को देख इसकी सूचना इनरवा पुलिस को दिया।

थानाध्यक्ष बसंत कुमार के निर्देश पर पहुंची डायल 112 की टीम सहित ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ पहुंचाया गया।

जहां फैयाज अंसारी को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया है।

वहीं इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मृतक फैयाज अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Check Also
Close