Sunday 15/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
जमुईबिहारराज्य

440 वोल्ट का विधुत तार टुटकर गिरने से बाल बाल बचे सोनो बाजार के लोग

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

मंगलवार की सुबह सोनो बाजार में 440 वोल्ट की विधुत तार टुटकर गिरने से सोनो बाजार निवासी गौरेलाल राय , बिनय राय , गणेश बरनवाल , संजु मंडल एवं मजदूरी करने जा रहे गोपाल साह करेंट की चपैट में आने से बाल बाल बच गये ।

सोनो बाजार निवासी गोपाल पांडेय , पिंटु कुमार लाल , संतोष बरनवाल , सुनिल पांडेय , दुखी राय , चुनचुन बर्मा , किशुन पांडेय तथा गौरेलाल राय आदि लोगों ने बताया कि सोनो चोक से चरका पत्थर जाने वाली मार्ग के मुख्य बाजार सोनो मे लगी 440 पावर वोल्ट की विधुत तार मंगलवार की सुबह अचानक टुटकर गिर गई , जिसमे आधी दर्जन से अधिक लोग विधुत की चपेट में आने से बाल बाल बच गये ।

ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी तुरंत विधुत विभाग को दी गई है लेकिन 12 घंटे व्यतीत हो जाने के बाद भी इस तार की मरम्मती के लिए कोई पदाधिकारी या विधुत कर्मि अब तक नहीं पहुंची है ।

बताया गया है कि इस विधुत तार के टुटकर गिरने से इस उमस भरी गर्मी में लोगों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है । ग्रामीणों ने विधुत विभाग के वरिय पदाधिकारी से टुटकर गिर चुके विधुत तार को अविलंब मरम्मती कराने की मांग की हैं।

ज्ञात हो कि विधुत तार के टुटकर गिरने से जहाँ ग्रामीणों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है वहीं विधुत विभाग को प्रतिदिन हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है ।

Check Also
Close