
जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
लखीसराय जिले के हलसी थाना अंतर्गत गोवर्धन बीघा गाँव निवासी बबलू मांझी का 18 वर्षिय पुत्र मिथलेश कुमार का फर्जी आईपीएस से गिरफ्तारी के बाद अब डाक्टर बनने की सपना देख रहा है ।
मिथलेश कुमार के अनुसार डाक्टर बनने के बाद ना सिर्फ गरीबों की सेवा करुंगा बल्कि समाज सेवा के साथ साथ लोगों को भी फायदा पहुंचाउंगा ।
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरा गाँव निवासी एक ठग ने मिथलेश कुमार से दो लाख रुपये लेकर उसे वर्दी , टोपी ओर नकली पिस्टल देकर आईपीएस बना दिया ।
फर्जी आईपीएस बना मिथलेश कुमार को शक के आधार पर सिकंदरा थाना की पुलिस ने बाइक समेत उसे गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार मिथलेश कुमार से पुछताछ के बाद पुलिस ने उक्त ठग को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है ।