
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
प्रखंड नोखा में कार्यरत सभी शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक( तालिमी मरकज) की बैठक बीआरसी नोखा के परिसर में प्रखंड केआरपी श्रीराम नारायण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में निदेशक जन शिक्षा-सह- अपर सचिव शिक्षा विभाग ,बिहार, पटना के पत्रांक 1369 दिनांक 17. 9.24 एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता रोहतास के ज्ञापन 493 दिनांक 20.9.2024 के आलोक में 26 नवंबर 2024 को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया गया!
इसके अंतर्गत प्रखंड में कार्यरत सभी शिक्षा सेवकों ने आज से ही प्रखंड को नशा मुक्ति के पक्ष में वातावरण का निर्माण करने का निर्णय लिया।
इसके तहत प्रखंड के सभी सार्वजनिक स्थलों, चौक चौराहा, प्रखंड एवं पंचायत भवन पर स्लोगन लिखने का कार्य तेजी से किया जाएगा। इसकी शुरुआत भी शिक्षा सेवकों ने प्रखंड मुख्यालय नोखा में स्लोगन लिखकर कर दिए।
इसके तहत सभी गांव टोलों में भी प्रभात फेरी, नुक्कड़ सभा, रैली इत्यादि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के पद पर विकास कुमार “डीएन” साहब के प्रभार ग्रहण करने पर हर्षोल्लास एवं प्रसन्नता व्यक्त की गई। साथ ही नए कृतिमान करने तथा हिमालययी ऊंचाइयों को प्राप्त करने की कामना की गई।
बैठक में मनु कुमार, कृष्ण कुमार, शमशाद हुसैन ,लक्ष्मीना देवी, आशा देवी, राजेश कुमार ,सरोज कुमार, श्याम नंदन प्रसाद, शैलेश कुमार, छोटेलाल सहित सभी शिक्षा सेवक मौजूद थे।