
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखण्ड अंतर्गत रजौन पंचायत स्थित बिशनपुर गांव में ग्रामीणों ने नाला निर्माण कराने की मांग भाजपा जिला मंत्री मनोज पोद्दार एवं मंडल संयोजक नरेश गुप्ता से की है ।
वार्ड नंबर छ: के वार्ड सदस्य सुभाष कुमार यादव , चंदन साह , मंसूर मिया जयनारायण सिंह , सुरेश बरनवाल आदि लोगों ने कहा है कि नाला नहीं होने के कारण बारिश नहीं होने पर भी सड़क पर दिन रात गंदा पानी बहता रहता है , जिससे राहगीरों को आवागमन करने मे काफी कष्टदायक होता है ।
ग्रामीणों ने भाजपा नेता श्री पोद्दार से कहा कि इसका उपाय करा दीजिए अन्यथा हमलोग प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर अपने अधिकार का हक प्राप्त करेंगे ।
भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है । इसकी जानकारी जिलाधिकारी एवम अन्य जनप्रतिनिधियों को देते हुए इस समस्या से निजात दिलाने हेतु आग्रह करेगें ।
मौके पर मनोज साह , टेंपो यादव , सुरेश यादव , गणपत यादव , मोहन यादव आदि लोग उपस्थित थे ।




















