Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
जमुईदेशबिहारराज्य

भाजपा नेता मनोज पोद्दार से ग्रामीणों ने किया नाला निर्माण कराने की मांग

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिले के सोनो प्रखण्ड अंतर्गत रजौन पंचायत स्थित बिशनपुर गांव में ग्रामीणों ने नाला निर्माण कराने की मांग भाजपा जिला मंत्री मनोज पोद्दार एवं मंडल संयोजक नरेश गुप्ता से की है ।

वार्ड नंबर छ: के वार्ड सदस्य सुभाष कुमार यादव , चंदन साह , मंसूर मिया जयनारायण सिंह , सुरेश बरनवाल आदि लोगों ने कहा है कि नाला नहीं होने के कारण बारिश नहीं होने पर भी सड़क पर दिन रात गंदा पानी बहता रहता है , जिससे राहगीरों को आवागमन करने मे काफी कष्टदायक होता है ।

ग्रामीणों ने भाजपा नेता श्री पोद्दार से कहा कि इसका उपाय करा दीजिए अन्यथा हमलोग प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर अपने अधिकार का हक प्राप्त करेंगे ।

भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है । इसकी जानकारी जिलाधिकारी एवम अन्य जनप्रतिनिधियों को देते हुए इस समस्या से निजात दिलाने हेतु आग्रह करेगें ।

मौके पर मनोज साह , टेंपो यादव , सुरेश यादव , गणपत यादव , मोहन यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

Check Also
Close