Saturday 21/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
जमुईदेशबिहारराज्य

भाजपा नेता मनोज पोद्दार से ग्रामीणों ने किया नाला निर्माण कराने की मांग

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिले के सोनो प्रखण्ड अंतर्गत रजौन पंचायत स्थित बिशनपुर गांव में ग्रामीणों ने नाला निर्माण कराने की मांग भाजपा जिला मंत्री मनोज पोद्दार एवं मंडल संयोजक नरेश गुप्ता से की है ।

वार्ड नंबर छ: के वार्ड सदस्य सुभाष कुमार यादव , चंदन साह , मंसूर मिया जयनारायण सिंह , सुरेश बरनवाल आदि लोगों ने कहा है कि नाला नहीं होने के कारण बारिश नहीं होने पर भी सड़क पर दिन रात गंदा पानी बहता रहता है , जिससे राहगीरों को आवागमन करने मे काफी कष्टदायक होता है ।

ग्रामीणों ने भाजपा नेता श्री पोद्दार से कहा कि इसका उपाय करा दीजिए अन्यथा हमलोग प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर अपने अधिकार का हक प्राप्त करेंगे ।

भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है । इसकी जानकारी जिलाधिकारी एवम अन्य जनप्रतिनिधियों को देते हुए इस समस्या से निजात दिलाने हेतु आग्रह करेगें ।

मौके पर मनोज साह , टेंपो यादव , सुरेश यादव , गणपत यादव , मोहन यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

Check Also
Close