खबर का हुआ असर 24 घंटे के अंदर पानी का सप्लाई चालु

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल के द्वारा शितलचट्टी से ऊको बैंक के रास्ते सोनो बाजार की ओर जाने वाली सडक स्थित पीपल का पेड़ के समिप बंद पड़ा पानी सप्लाई मोटर का खबर प्रकाशित होने के 24 घंटे के अंदर विभाग द्वारा खराब मोटर को ठीक कर दिया गया और पानी का सप्लाई सुचारू रुप से चालु करा दी गई है ।
इस खबर का हुआ असर 👇🏻👇🏻
जिससे सैकड़ों लोगों को शुद्ध पानी मिलना शुरू हो गई है । ज्ञात हो कि खबर प्रकाशित होने के साथ ही विभाग ने एक्शन मुड मे आकर अपने कर्मियों को सोनो भेजकर खराब मोटर को ठीक करवाकर टंकी मे पानी चढाने के बाद सभी के घरों तक पानी पहुंचाने का काम शुरू दिया गया है ।
ज्ञात हो कि पिछले डेढ़ महीने पुर्व से खराब मोटर के कारण पानी की सप्लाई बंद थी जिसके कारण सैकड़ों लोगों के बीच पानी के लिए हाहाकार मची हुई थी ।
लेकिन विभाग के द्वारा अविलंब हुई इस कारवाई से लोगों को पानी के लिए बहुत बड़ी राहत मिली है ।