
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड सबसे महत्वपूर्ण प्रखंडों मे माना जाता है । लेकिन इसी प्रखंड के शितलचट्टी से सिंचाई कॉलोनी के रास्ते सोनो बाजार की ओर जाने वाली मार्ग पिछले पांच वर्षों पुर्व से बडे बडे गडढे ओर तालाब में तब्दील हो गया है ।
जिस कारण खरिदारी करने एवं इसी मार्ग पर स्थित ऊको बेंक में जमा निकासी करने तथा चरका पत्थर जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है ।
बताया गया है कि चुरहेत गाँव स्थित बरनार नदी के घाट से बड़ी संख्या में ट्रक वाहनों द्वारा बालु की ढुलाई इसी मार्ग से की गई है , जिस कारण सडक की स्थिति जर्जर हो गई है ।
इस जर्जर सडकों पर बना गडढे मे पानी की जल जमाव से यह सडक तालाब का रुप अख्तियार कर लिया है , जहाँ पर वाहनों के आवागमन से कभी भी एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है ।
ग्रामीणों ने अविलंब इस छतिग्रस्त सडक की मरम्मती कराने की मांग जिला प्रशासन से की हे ताकि वाहनों को दुर्घटना होने से तथा वाहनों पर सवार लोगों को घायल होने से बचाया जा सके ।