Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
बिहारराज्यरोहतास

दुर्गा पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शान्ति समिति की बैठक

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ थाना परिसर में गुरूवार को सीओ सौरभ कुमार के नेतृत्व में दुर्गा पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक की गई।

बैठक में चर्चा करते हुए सीओ ने सबसे पहले अंचल क्षेत्र में किस किस स्थानों में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है इसका जायजा लिया।

बैठक में मौजूद पूजा समिति के सदस्यों ने दावथ, बभनौल, नगर पंचायत कोआथ, डेढ़गांव, गिद्दा, इटावा, बैरिया, मलियाबाग, सेमरी, कवई सहित कुल 17 स्थानों पर पूजा किये जाने की बात बताई।इसके अलावा कलश यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों की जानकारिया दी।

इसके अलावा सीओ ने पांच बिंदुओं जुलुश व पूजा पंडालो के पास डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध होने की बात बताई।वही अभी पूजा समितियों को ससमय लाइसेंस लेने का निर्देश दिया । आगे उन्होंने कहा कि बिना लाईसेंस किसी भी कार्यक्रम को अवैध माना जाएगा।

पावर सेफ्टी, पंडाल निर्माण के लिए भवन विभाग क्षमता, बिजली विभाग, इन सभी का एन ओ सी, लाउडस्पीकर बजाने के लिए एसडीएम से अनुमती साथ ही सभी पूजा पंडालों के पास सी सी टी बी कैमरा लगाने पर विशेष चर्चा किया।

बीडीओ कुमार अश्वनी ने समिति के लोगो को निर्देशित करते हुए कहा कि कमिटी के सभी सदस्यों के पास उनके समिति का बैच होना चाहिए। इसके अलावा सड़क जाम की समस्या से निदान के लिए दो पहिया वाहनो की पार्किंग व अन्य व्यवस्था पर चर्चा किया गया।

वही थानाध्यक्ष कृपाल जी ने दुर्गा पूजा के दौरान हुड़दंग करने वाले आसमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।साथ ही पूजा समितियों को भी अपेक्षित सहयोग करने की अपील की।

बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा प्रताप सिंह, नगर पंचायत कोआथ के स्वच्छता पदाधिकारी शालिनी सिंह, विद्युत जेई अर्जुन कुमार, मुखिया राधा मोहन सिंह, धनजी शर्मा, विकास पटेल, रिची गुप्ता, उमेश कुशवाहा, पंचरत्न सिंह, शुभंकर सिंह, संजय सिंह,विक्की सिंह, मनोज कुशवाहा, मनोज गुप्ता, शिवजी महतो, हरसू प्रसाद, परवेज सिद्धिकी, गुड्डू कुमार, अंगद सिंह सहित कई पूजा समिति सदस्य और गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Check Also
Close