झांझी नदी में डुबने से एक व्यक्ति की मौत

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
झांझी नदी में डुबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है । मृतक की पहचान बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के कोरियासार गाँव निवासी स्व: साधु रविदास का 53 वर्षिय पुत्र कारु रविदास के रूप में की गई है ।
बताया गया है कि कारु रविदास गुरुवार की देर शाम घर से निकला था लेकिन शुक्रवार की सुबह तक घर वापस नहीं लोटने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई , खोजने के दौरान कारु रविदास का शव
झांझी नदी के एक छोर पर बरामद किया गया है । बताया गया है कि कारु रविदास शौच करने के बाद पानी लेने नदी मे गया होगा तभी अचानक तैज बारिश के कारण झांझी नदी मे आई बाढ़ की चपेट में आ गया
और पानी की तैज बहाव में बहते हुए डुबकर उसकी मौत हो गई है । अचानक हुई मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।
स्थानीय लोगों की मदद से कारु रविदास की शव को नदी से बाहर निकाला गया है । मृतक कोरियासार गाँव निवासी सह राशन डीलर भीम रविदास का चचेरा भाई बताया गया है ।
इसकी घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई है । सुचना प्राप्ति से घंटो बाद पहुंचे बटिया थाना की पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया ।