Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
Crime Newsजमुईदेशबिहारराज्य

झांझी नदी में डुबने से एक व्यक्ति की मौत

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

झांझी नदी में डुबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है । मृतक की पहचान बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के कोरियासार गाँव निवासी स्व: साधु रविदास का 53 वर्षिय पुत्र कारु रविदास के रूप में की गई है ।

बताया गया है कि कारु रविदास गुरुवार की देर शाम घर से निकला था लेकिन शुक्रवार की सुबह तक घर वापस नहीं लोटने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई , खोजने के दौरान कारु रविदास का शव

झांझी नदी के एक छोर पर बरामद किया गया है । बताया गया है कि कारु रविदास शौच करने के बाद पानी लेने नदी मे गया होगा तभी अचानक तैज बारिश के कारण झांझी नदी मे आई बाढ़ की चपेट में आ गया

और पानी की तैज बहाव में बहते हुए डुबकर उसकी मौत हो गई है । अचानक हुई मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।

स्थानीय लोगों की मदद से कारु रविदास की शव को नदी से बाहर निकाला गया है । मृतक कोरियासार गाँव निवासी सह राशन डीलर भीम रविदास का चचेरा भाई बताया गया है ।

इसकी घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई है । सुचना प्राप्ति से घंटो बाद पहुंचे बटिया थाना की पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया ।

Check Also
Close