
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) शुक्रवार को नोखा थाना परिसर में आगामी दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीओ मकसूदन चौरसिया विडियो अतुल गुप्ता थानाध्यक्ष, दिनेश कुमार मालाकार सहित पूजा समिति सदस्य व सभापति राधेश्याम सिंह उपसभापति धनजी सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, मनोज चंदेल, मुखिया दयानंद सिंह रंजित पासवान वार्ड पार्षद सदस्य मनोज कुमार, सुदामा सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता आफताब आलम, डम्पी सिंह गुलाम गौस, राकेश कुमार, रमेश चौहान शामिल हुए।
बैठक आगामी होने वाली दुर्गापूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अधिकारियों ने कहा कि पूजा दौरान सरकार द्वारा जारी सभी गाइड लाइन व दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उक्त दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होगा और लाइसेंस पर निर्धारित रूटों पर ही ससमय जुलूस का आयोजन करना होगा।
पूजा को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए लोगों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की गई। पूजा में किसी तरह का अफवाह फैलाने या शांति भंग करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएग।
इसके लिए पुलिस अभी से ही सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर रही है ताकि समय रहते आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।
वहीं पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने भी अपना अपना सुझाव दिया। मौके पर अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।