
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) रोहतास जिले के दावथ प्रखंड के मालियाबाग में सगून मैरेज हॉल मे संकल्प जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सेमरी मालियाबाग दावथ का वार्षिक आम सभा वित्तीय वर्ष 2023-24 का आयोजन अध्यक्ष सविता देवी की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमे जिला कार्यालय से प्रशिक्षण पदाधिकारी मिशेल मैम प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री मुन्ना राम ,क्षेत्रीय समन्वयक राज कुमार, समिति अध्यक्ष सविता देवी , सचिव उर्मिला देवी ,कोषाध्यक्ष निर्मला देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अध्यक्ष सविता देवी के द्वारा समिति के वार्षिक कार्य योजना की जानकारी सभी दीदी को दी गई ।सचिव उर्मिला देवी के द्वारा वर्ष 2024-25 का वार्षिक कार्य योजना को बताया गया एवं कोषाध्यक्ष निर्मला देवी के द्वारा अनुमानित वार्षिक आम बजट और लाभ हानि का ब्यौरा सभी समिति के सदस्यो को बताया गया।
साथ ही संबंधित जीविका ग्राम संगठन समूह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रखंड स्तर से जीविका कर्मी प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री मुन्ना राम ,क्षेत्रीय समन्वयक राज कुमार, सामुदायिक समन्वयक यमुनाधर मिश्रा ,रविंद्र कुमार,रौशन कुमार,प्रकाश, सहित कई लोग उपस्थित रहे।