Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
जमुईबिहारराज्य

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरिके से मनाने बटिया थाना मे शांति समिति की बैठक आयोजित

::—– दुर्गा पूजा को शांति पुर्वक व सोहार्द पुर्ण वातावरण में मनाने के लिए शुक्रवार को बटिया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष श्रीमती नितु कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।

जहाँ पर दहियारी , गंदर एवं नैयाडीह पंचायत के बडी़ संख्या में लोग उपस्थित हुए । बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई ।

साथ ही विभिन्न पंचायतों से आये लोगों ने भी कई प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारियां दी । बैठक मे मैला परिसर मे विशेष सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने पर विचार विमर्श किया गया ।

इसके अलावा वैष्णवी दुर्गा मंदिर बटिया मे बड़ी संख्या में होने वाली भीड़ को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की चर्चा की गई । बैठक में साफ शब्दों में कहा गया है कि बिना लाइसेंस के मुर्ति की स्थापना नहीं की जायेगी एवं डीजे बजाने पर पुर्ण प्रतिबंध रहेगा ।

साथ ही पुजा के दौरान लगाये गये पंडालों को मजबूत ओर सुरक्षित स्थानों पर लगाने का निर्देश दिया गया । पुजा के दौरान अस्लील एवं भोजपुरी गानों पर पाबंदी लगाई गई है ।

पुजा समिति द्वारा सभी कमेटी सदस्यों का फोटो , आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर यथा शिघ्र उपलब्ध कराकर थाना मे जमा कराने का निर्देश दिया गया , ताकि प्रशासन द्वारा गठित टीम के सदस्य मेला छेत्र मे भ्रमण करते हुए शांति ओर सोहार्द बनाने एवं प्रशासन को सहयोग करने का काम करेंगे ।

मेला छेत्र मे बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी । पुजा के दौरान शराबियों ओर उपद्रव फेलाने वाले लोगों को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जायेगा ।

बैठक में बटिया बाजार निवासी सह दुर्गा मंदिर बटिया के अध्यक्ष लालु प्रसाद बरनवाल , गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनिल रविदास , दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक , दहियारी पैक्स सुखदेव प्रसाद यादव , गंदर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य , नैयाडीह पंचायत के समाज सेवी सहदेव यादव के अलावा मोहन बरनवाल ,

आशीष बरनवाल , प्रमोद बरनवाल , शिक्षक रंजित प्रसाद यादव , श्रवण सिंह , अनुज सिंह , ललन बरनवाल , मो0 इस्लाम , बासुदेव यादव , निरंजन सिंह , मजहार आलम , मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Check Also
Close