
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड स्थित कैशोफरका गांव में सालों पूर्व से चल रहे उपस्वास्थ्य केन्द्र को उठाकर पंचायत के दुसरे गांव कसरोटी ले जाया गया , जिसका विरोध ग्रामीणों ने खुल कर किया ।
विरोध का नेतृत्व कर रहे भाजपा मंडल संयोजक नरेश गुप्ता के साथ बोलबम राय , गोपाल रजक , रंधीर चौधरी , मन्नू पासवान , स्वामीनाथ पासवान , किशोर मंडल , राजमणि सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे ।
इस दौरान नरेश गुप्ता ने कहा कि कैशोफरका 400 से अधिक घरों का एक बड़ा गांव है , इतना बड़ा गांव पंचायत में कोई और नहीं है ।
लेकीन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मेरे गांव के साथ किये जा रहे राजनीतिक सडयंत्र के तहत इस उप स्वास्थ्य केंद्र को दुसरे गांव ले जाना हम सबके लिए अन्याय है ।
क्योंकि 3200 वोटर और 7000 से अधिक जनसंख्या वाले इस गांव से उपस्वास्थ्य केंद्र को यहाँ से हंटा देना हम सब ग्राम वासियों को कतई बर्दाश्त नहीं होगा ।
मौके पर पहुंचे भाजपा जिला मंत्री सह महेश्वरी मण्डल प्रभारी मनोज पोद्दार ने इस फैसले को गलत बताते हुए सिविल सर्जन जमुई को दूरभाष पर बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन बात नही हो पाई ।
उन्होनें कहा कि इस विषय पर जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवेदन पत्र के माध्यम से अन्यत्र ले जाये गए इस उप स्वास्थ्य केंद्र के संबंध में अवगत कराया गया था लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई । दोबारा उनसे बात करने की कोशिश की जाएगी ।
उन्होंने आगे कहा कि यदि इसके पश्चात भी उप स्वास्थ्य केंद्र को नहीं रोका गया तो स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय से मुलाकात कर इस मामले से उन्हें अवगत कराए जायेंगे ।