
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिते दिनों दहियारी पंचायत स्थित झांझी नदी में आई बाढ़ की चपैट में आने से कोरियासार गाँव निवासी कारु रविदास की हुई मौत की सुचना पाकर उनके परिजनों से मिलने मंगलवार को लोजपा रामविलास के प्रदेश महा सचिव सह चकाई विधानसभा छेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल अपने समर्थकों के साथ कोरियासार गाँव पहुंचे ।
उन्होंने पिड़ीत परिजनों को ढांढस बंधाते हुए धैर्य रखने का शांत्वना देते हुए सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द दिलवाने का भरोसा दिए ।
उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना करते हुए इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को दुख सहने का हिमम्त देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम समस्त लोजपा परिवार पिडितों के साथ हें ।