
रोहतास नोखा संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ ( रोहतास): मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरुद्ध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता माले नेता अक्षय पासवान ने किया।
संचालन विजय कुशवाहा ने किया।वक्ताओं ने सरकार और बिजली विभाग की मिली भगत का आरोप लगाते हुए, स्मार्ट प्रीपेड मीटर को गरीबों का खून चूसने वाला बताया।
स्मार्ट मीटर उर्जा खपत के अनुपात में बहुत तेज चल रहा है।वक्ताओं ने कहा जिस घर में पहले दो से चार सौ रुपये का बिल आ रहा था,उस घर में स्मार्ट मीटर से 12 सौ से दो हजार तक बिल आ रहा है।
स्मार्ट मीटर लगाने वाली कम्पनी गरीबों का खून चुस रही है।वहीं जो लोग स्मार्ट मीटर नहीं लगवाते हैं,तो बिजली विभाग पुरे गांव का बिजली काट दे रही है।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली विभाग के द्वारा लगाया जा रहा है, इसमें बिजली विभाग के मुख्य सचिव स्मार्ट मीटर कंपनी से मोटी रकम लेकर गरीबों के दरवाजे पर मीटर ठुकवा रही हैं।
जो की बहुत ही गलत है।इसमें बिहार सरकार के द्वारा बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। महा गठबंधन इसका विरोध करेगा।
अगर बिजली विभाग के द्वारा इस काम को रोका नहीं जाता है, तो महागठबंधन के कार्यकर्ता गांव-गांव से स्मार्ट मीटर उखाड़रकर फेंकने का काम करेंगें।
मौके पर पप्पू बीडीसी राजेश यादव ,कुमार ,छोटन जी, अयोध्या सिंह ,परशुराम सिंह,बिहारी यादव , दावथ के पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह, रंजन कुशवाहा उपस्थित थे।