
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी।
उक्त बातें कन्या मध्य विद्यालय दावथ के प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षिका गीता कुमारी के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद किशोर सिंह ने कही।
आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है ,शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है, शिक्षक का दायरा भगवान से भी ऊपर है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका गीता कुमारी को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर , प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य कौशलेश कुमार, एमडीएम प्रभारी पूर्णमासी राम, बीपीएम अमन कुमार, बीआरपी सुरेंद्र प्रसाद, शिक्षक , राधेश्याम प्रसाद, धनंजय सिंह श्री भगवान प्रसाद ,रामनिवास भगत, उपेंद्र कुमार, नवीन कुमार शिवम, वीर बहादुर राम, शिक्षिका संगीता कुमारी, तबस्सुम आरा, विजय कुमार , भूवर साह ,मुन्ना राम ,उपस्थित थे।