
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
- गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जंयती पर SSB के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर SSB चरका पत्थर के सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर ने सोनो प्रखंड के थम्हन गांव में चलाए स्वच्छता अभियान।
- नक्सलियों के सफाए के बाद अब कचरे की सफाई कर रहे हैं SSB के जबान।
ग्रामीणों का प्यार, विश्वाश जितने का हमेशा SSB करता है प्रयास। - पूर्व SSB के सहायक कमांडेंट, आशीष वेश्नब, ग्रामीणों का दिल जीतने में हुए थे कामयाब।
- अभिनव तोमर भी श्री वैष्णव के नक्शे कदम पर चलकर और बेहतर करने का प्रयास में जी जान से जुटे हैं।
- कमांडेंट मनीष कुमार के नेतृत्व में जवानों ने कई बार किया है उम्दा प्रदर्शन।
गांधी जयंती , शास्त्री जयंती के अवसर पर, 16 वाहिनी एसएसबी जमुई बिहार के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर सी समवाय चरका पत्थर एसएसबी कैंप के कंपनी कमांडर अभिनव तोमर के नेतृत्व में, सोनो प्रखंड के थम्हन पंचायत के थम्हन गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में स्थानीय लोगों के साथ सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भाग लिया और गांव की साफ-सफाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य देश को स्वच्छ और हरित बनाना है ¹।
अभियान की सफलता
कमांडेंट मनीष कुमार ने कहा, “गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान आयोजित करना हमारे लिए सम्मान की बात है। हम स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कंपनी कमांडर ,अभिनव तोमर और मुखिया प्रतिनिधि, धर्मेन्द्र यादव ने घूम-घूम कर गांव में लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया।
कंपनी कमांडर ने कहा, “स्थानीय लोगों का सहयोग इस अभियान की सफलता के लिए महत्वपूर्ण था। हमें उम्मीद है कि यह अभियान गांव की स्वच्छता में स्थायी परिवर्तन लाएगा।”
एसएसबी का सहयोग
थम्हन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ,धर्मेंद्र यादव ने कहा, “हमें एसएसबी के सहयोग पर गर्व है। एसएसबी समय-समय पर हमारे पंचायत में इस तरह के तमाम कार्यक्रम चलाते रहते है, और नक्सलियों के सफाए करते हुए अमन कायम कर लोगों के मन में सुरक्षा की भावना पैदा की है। यह अभियान हमारे गांव को स्वच्छ और हरित बनाने में मदद करेगा।”