
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा, ग्राम पंचायत हथनी में पंचायत भवन में गांधी जयंती के अवसर पर एक भव्य ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
इस ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया दयानंद सिंह ने की, जिसमें उप मुखिया, ग्राम सचिव संजीव कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अर्जुन गोस्वामी, सभी वार्ड सदस्य एवं ग्राम के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ग्राम सभा के दौरान लोकलाइजेशन ऑफ सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (LSDG) के सभी थीमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सभा में सभी उपस्थित लोगों ने चुने गए थीमों पर अपने विचार साझा किए।
चर्चा के दौरान पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई।
स्वास्थ्य पंचायत थीम के अंतर्गत इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि सभी गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही के भीतर 100% रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
ग्राम सभा में 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों ने पंचायत की कहानी बुजुर्गों की जुबानी” विषय पर अपने जीवन के अनुभव और विचार साझा किए, जिसने सभा को एक अद्भुत और प्रेरणादायक माहौल प्रदान किया।
इसके अतिरिक्त, स्वच्छता, नशामुक्ति और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के प्रति जनजागृति फैलाने के लिए शपथ ली गई।
इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों, मुखिया श्री दयानंद सिंह, सचिव संजीव कुमार, एवं पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अर्जुन गोस्वामी ने मिलकर वृक्षारोपण किया।
ग्राम सभा के अंत में मुखया दयानंद सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए सभा का संपन्न किया।