
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के मालियाबाग में दीदी अधिकार केंद्र दावथ का उदघाटन जिला परियोजना प्रबंधक प्रसन्न कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दावथ कुमार अश्वनी प्रखंड परियोजना प्रबंधक मुन्ना राम के कर कमलों द्वारा किया गया ।
परियोजना प्रबंधक ने बताया की दीदी अधिकार केंद्र का संचालन प्रखंड कार्यालय दावथ से होगा।
जो भी गांव में हिंसा होता है या किसी सदस्य को किसी प्रकार का व्यक्तिगत दिक्कत है, जैसे मारपीट हिंसा लिंग यौन उत्पीड़न इन सभी समस्याओं का समाधान इस दीदी अधिकार केंद्र की किया जाना है।
इस समारोह में क्षेत्रीय समन्वयक राज कुमार, सामुदायिक सामान्यक रविंद्र कुमार ,पूनम कुमारी ,यमुनाधर मिश्रा ,दीदी अधिकार केंद्र समन्वयक सुनैना कुमारी, सक्षमा दीदी ,ज्योति कुमारी ,अंजू देवी, संकुल संघ के सदस्य उपस्थिति रहे।