Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
बिहारराज्यरोहतास

मालियाबाग में दीदी अधिकार केंद्र खुला

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के मालियाबाग में दीदी अधिकार केंद्र दावथ का उदघाटन जिला परियोजना प्रबंधक प्रसन्न कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दावथ कुमार अश्वनी प्रखंड परियोजना प्रबंधक मुन्ना राम के कर कमलों द्वारा किया गया ।

परियोजना प्रबंधक ने बताया की दीदी अधिकार केंद्र का संचालन प्रखंड कार्यालय दावथ से होगा।

जो भी गांव में हिंसा होता है या किसी सदस्य को किसी प्रकार का व्यक्तिगत दिक्कत है, जैसे मारपीट हिंसा लिंग यौन उत्पीड़न इन सभी समस्याओं का समाधान इस दीदी अधिकार केंद्र की किया जाना है।

 

इस समारोह में क्षेत्रीय समन्वयक राज कुमार, सामुदायिक सामान्यक रविंद्र कुमार ,पूनम कुमारी ,यमुनाधर मिश्रा ,दीदी अधिकार केंद्र समन्वयक सुनैना कुमारी, सक्षमा दीदी ,ज्योति कुमारी ,अंजू देवी, संकुल संघ के सदस्य उपस्थिति रहे।

Check Also
Close