
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
वैश्नवी दुर्गा मंदिर बटिया मे कलाकारों द्वारा बनाई जा रहे माता भगवती दुर्गा की मुर्ति को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चंद्रदेव यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी अष्टमी तिथि दिन गुरुवार को बेलभरनी पुजा होगी।
जिसमे सभी श्रधालु महानुभावों से अपील है कि आप सभी लोग इस बेलभरनी पुजा मे भाग लेकर पुन्य का भागी बने ।
कमेटी के सचिव लल्लू प्रसाद बरनवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन से मिली आदेशानुसार दशमी तिथि दिन शनिवार को माता भगवती की विदाई की जायेगी ।
श्री बरनवाल ने आगे बताया कि पिछले 40 वर्ष पूर्व माता भगवती दुर्गा की मुर्ति का स्थापित रामखेलावन मिस्त्री , समाज सेवी यमुना प्रसाद बरनवाल एवं विद्वान पंडित श्री सहदेव पांडेय के द्वारा स्थापित किया गया था ।
कोषाध्यक्ष ललन बरनवाल ने बताया कि प्रति वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी मंदिर परिसर के मैदान में भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा ।
इस मेले को शॉति ओर सोहार्द पुर्ण वातावरण में मनाने के लिए कमेटी अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद यादव , सचिव लालु प्रसाद बरनवाल , कोषाध्यक्ष ललन बरनवाल के अलावा कमेटी सदस्यों मे ओंकारनाथ बरनवाल , सुखदेव प्रसाद यादव , रंजित प्रसाद यादव , राजेंद्र पासवान , महेंष प्रसाद यादव , मोहन यादव , प्रकाश पासवान , राजकुमार सिंह , बासदेव यादव , मथुरा यादव , कारु पासवान आदि शामिल हैं ।