
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखण्ड के अमझरी गाँव निवासी सह समाज सेवी 65 वर्षिय भुनेश्वर मंडल की अचानक मौत हो गई है ।
उनकी असामयिक निधन की सुचना पाकर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा छेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी संजय प्रसाद मंडल ने मृत आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की कामना करते हुए कहा कि भुनेश्वर मंडल की असामयिक निधन से मे काफी मर्माहत हुं एवं इनके निधन से पार्टी को अपुर्निय छति हुई है ।
उन्होंने पिड़ित परिवार को धैर्य रखने की शांतवना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी लोजपा परिवार आप सबों के साथ हुं ।
इस मौके पर श्री मंडल के साथ सरपंच नकुल ठाकुर , बंटी बरनवाल , मो0 नौशाद आदि लोग शामिल थे ।