Saturday 21/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
ससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशीबाइक से ला रहे शराब की नब्बे बोतलों के साथ धंधेबाज गिरफ्तारएसएसबी कमांडेंट मनिष कुमार गृहमंत्री के द्वारा हुए ट्राफी से सम्मानितनोनसारी पंचायत में खेल मैदान का निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यासप्रशिक्षु बीडीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देशशराब कांड अभियुक्त के घर बैंड बाजे के साथ पुलिस ने चिपकाया इश्तहारचंदौली में जिले में लग गयी है धारा 163, जानिए क्या कहती है भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिताबैरगनिया रेलवे स्टेशन वाले रोड में स्थित स्वयंभू लिंग बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर के सामने खुले में पेशाब करने से फैल रही है गंदगीशिक्षा सेवकों की हुई बैठक, कई अहम मुद्दों पर लिया गया निर्णय, सरकार व अधिकारियों का जताया अभार
देशबिहारराज्यरोहतास

दावथ में आशीर्वाद लाइब्रेरी खुला

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) दावथ मुख्य बाजार में आशीर्वाद लाइब्रेरी का उद्घाटन डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज के शिक्षाविद मदन मिश्रा एवं उनकी पत्नी उमा मिश्रा ने फीता काटकर किया।

लाइब्रेरी के निदेशक संतोष मिश्रा में बताया कि अध्ययन के लिए योग्य एवं सुंदर व्यवस्था हमारे यहां की गई।

आरामदायक कुर्सी, हर सेट पर स्टडी लैंप और चार्जिंग व्यवस्था है ,मुक्त हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था है। कंपटीशन बुक की भी व्यवस्था की गई है ।

साथ ही साथ ऑनलाइन सेट प्रैक्टिस की सुविधा उपलब्ध है रोजाना समाचार पत्र,पार्किंग की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है, और लड़कियों के लिए अलग बैच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

लाइब्रेरी का समय सुबह 6:00 से 10:00 तक 10:00 से 2:00 तक दोपहर 2:00 से 6:00 तक शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक इसका संचालन किया जाएगा।

इस मौके पर , चारों धाम मिश्रा,सुदामा सिंह ,आलोक कुमार ,बबलू पांडेय, दीपक मिश्रा ,रवि प्रकाश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा ,रामचंद्र कुमार ,दिनेश कुमार , भरत प्रसाद गुप्ता, केदार तिवारी, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close