[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

D M अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में हुआ जिला शांति समिति की बैठक

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जिला पदाधिकारी, जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक, जमुई , चंद्र प्रकाश (भाoपुoसेo) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (जमुई), जमुई जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल पदाधिकरी/थाना प्रभारी, कार्यपालक अभियंता (विद्युत/पीएचईडी/ग्रामीण कार्य प्रमंडल) एवं नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।

दुर्गा पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से संपादित होने तथा जिले में विधि व्यवस्था को अनुपालित कराने के उद्देश्य से शांति समिति एवं पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई l
शांति समिति के बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों द्वारा बताया गया कि मेले में दुर्गा पूजा त्योहार में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, चलंत टॉयलेट, संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की आवश्यकता है l

जिलाधिकारी महोदया द्वारा बताया गया कि संबंधित पदाधिकारियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं ड्रोन के संचालन हेतू निर्देश दिया गया ।

जिलाधिकारी महोदया ने आगामी दुर्गा पूजा त्यौहार को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सिविल सर्जन जमुई को निर्देशित किया कि वे पूजा स्थलों के पास मेडिकल कैंप तथा एंबुलेंस की व्यवस्था करें l

साथ ही, पुलिस अधीक्षक जमुई ने उपस्थित सभी पूजा समितियों के सदस्यों से कहा कि इस दौरान किसी के द्वारा सेलिब्रेटरी फायरिंग ना हो, यह उनकी जिम्मेवारी है l उन्होंने यह भी कहा कि मूर्ति विसर्जन निर्धारित समय पर किया जाए l
इसके अलावा, सभी पूजा समिति के द्वारा पंडाल के समीप कंट्रोल रूम की स्थापना करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला में नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 112 के अतिरिक्त पूजा पर्व के दौरान जिला आपदा शाखा अवस्थित DEOC का मोबाइल नंबर 9771109565 को आपातकालीन नंबर के रूप में कार्यरत रखने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले के सामान्य एवं बुद्धिजीवी व्यक्तियों से दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने में जिला प्रशासन की मदद करने का आह्वान किया है।

Check Also
Close