Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
बिहारराज्यरोहतास

बिक्रमगंज प्रशासन द्वारा निकला गया फ्लैग मार्च

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

 दावथ( रोहतास): बिक्रमगंज पुलिस प्रशासन दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट मोड में है। रविवार को देर शाम दावथ प्रखंड क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।दावथ, कोआथ , मलियाबाग, बभनौल क्षेत्र का भ्रमण किया ।जिसका नेतृत्व एसडीएम अनिल बसाक एसडीपीओ कुमार संजय ने किया।

एसडीएम ने बताया की दुर्गा पूजा में किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन फ्लैग मार्च के द्वारा शांति बनाए रखने के लिए आवाहन किया।

आगे कहां सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले सामाजिक तत्वों पर पुलिस अपनी नजर बनाए रखी है साथ ही उन्होंने अपील किया की भ्रम फैलाने वाले पोस्ट से दूर रहे आपसी सौहार्द्य के साथ मिलकर इस पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाएं।

वही एसडीपीओ कुमार संजय ने बतलाया की चौक चौराहे भीड़भाड़ वाले स्थान पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। पूरे प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन की गाड़ी गश्ती पर रहेगी असमाजिक तत्वों पर प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।

डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध है अगर इसका उल्लंघन कोई करते हुए पाया गया तो उसी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी पूजा समितियां से बने हुए नियम को पालन करने का अपील किया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अश्वनी कुमार अंचलाधिकारी सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष कृपाल जी , नगर पंचायत कोआथ के कार्यपालक पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे ।

Check Also
Close