
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
लोजपा रामविलास के प्रधान कार्यालय बटिया मे मंगलवार को स्व: रामविलास पासवान की चौथी पुन्यतिथि के अवशर पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
दिलीप पासवान की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रधांजलि सभा में लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा छेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय प्रसाद मंडल उपस्थित हुए ।
सभा में स्व: रामविलास पासवान की तैलचित्र पर द्विप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । मौके पर श्री मंडल ने कहा कि स्व: रामविलास पासवान के नहीं होने से शोषित , गरीब , दलित एवं पिड़ितों को काफी छति हुई है ।
उन्होंने आगे कहा कि पद्मभूषण से सम्मानित स्व: पासवान की देन हैं कि देश भर के तकरीबन 80 करोड़ लोगों को आज मुफ्त में अनाज मील रहा है ।
बिहार को विकसित बनाने के लिए बिहार फस्ट बिहारी फस्ट विजन डाक्यूमेंट धरातल पर उतारने का कार्य किए । वहीं गरीब स्वर्णों को आरक्षण दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए थे ।
इस अवसर पर संतोष पासवान , रंजीत यादव , मोहन यादव , गुलटन पासवान , राकेश पासवान , बिमल पासवान आदि लोग मौजूद थे ।