Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
देशबिहारराज्यरोहतास

दुर्गापूजा को लेकर विद्युत विभाग ने नियंत्रण कक्ष का किया गठन

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

विक्रमगंज (रोहतास): विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, बिक्रमगंज में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत अनुरक्षण एवं संपोषण संबंधित कार्यों का निरीक्षण हेतु कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

बताते चलें कि माँ दुर्गा का पट खुलने के पश्चात दर्शन और पूजन करने के लिए लोगों की भीड़ पूजा पंडालों पर जुटेगी। खाशकर शाम में लोग घरों से लाइटिंग और पंडालों के साथ मां दुर्गा को देखने के लिए परिवार के साथ निकलेंगे।

इस दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज के विभिन्न प्रशाखा क्षेत्रान्तर्गत दुर्गापूजा पंडालों में सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज, कनीय विद्युत अभियंता, कस्टमर केयर, पावर हाउस का नम्बर प्रसारित की गई है।

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज नियंत्रण कक्ष का नम्बर

सहायक विद्युत अभियंता : 7763814621
कनीय विद्युत अभियंता : 7763814400
कस्टमर केयर : 7033095842
पावर हाउस, बिक्रमगंज : 7763818167
पावर हाउस, नोनहर : 9264195188

Check Also
Close