
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा नगर परिषद नोखा, के सभागार भवन के प्रांगण मे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी )के अंतर्गत 21 महिला और 19 पुरुष लाभार्थी को कार्यादेश वितरण किया गया।
जिसमे सभापति,राधेश्याम सिंह उपसभापति धनजी सिंह, नगर कार्यापालक अधिकारी, अमित कुमार, नगर असैनिक अभियंता, गौतम कुमार,
टाउन प्लानर, विनय चौधरी और सभी वार्ड पार्सद, प्रमोद, सुनीता देवी, कलक्टर, तेजनारायण, उमा शर्मा, और सभी कर्मचारी गण, प्राधन सहायक, संजय चौधरी, नाज़िर सत्यनारायण प्रसाद उपस्थित रहे