[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
बिहारराज्यरोहतास

सीएचसी दावथ में एनकवास की दो सदसीय टीम किया निरीक्षण

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ की तीन दिवसीय जांच कर रही है नैशनल क्वालिटी एसोरेंस स्टैंडर्डस की टीम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार चौदह  अक्टूबर से बुधवार सोलह , अक्टूबर तक तीन दिवसीय जांच करने यहां पहुंची है।

राजस्तरीय,, एन क्यू ए एस की टीम दो सदस्यीय जांच टीम में एस एच एस बी के डॉ अनुपम सिंह, पीरामल के डा पावन सिंह जसरोटिया द्वारा सोमवार से जांच किया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ परिसर के स्वास्थ्य केंद्र की गुणवत्ता पूर्ण सेवा, मरीजों का सेवा भाव, चिकित्सकों की सेवा, दवा की उपलब्धता,ड्रेस कोड, चिकित्सीय परामर्श, परिसर में शुद्ध पेय जल, साफ सफाई, एंबुलेंस सेवा, साथ ही छह बिंदुओं ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, लैब रूम, समान्य प्रशासन, नैशनल हैल्थ प्रोग्राम की टीम गहनता से जांच कर रही है।

जांच के क्रम में पिरामल के जिला सलाहकार डॉ राजीव कुमार, गुणवत्ता टीम के राजबीन नायक, डा विकास कुमार, डॉ गोपेश कुमार ,डॉ विजय प्रताप, बीएचएम राजीव कुमार सिंह, बीसीएम गुलाम अंसारी, टेक्नीशियन दिग्विजय सिंह,

लिपिक अनिल कुमार सिंह, अशोक प्रसाद, राजीव नयन दुबे, दीपक कुमार, एएनएम और जीएनएम  दिव्या कुमारी, रिंकू कुमारी, आभा कुमारी, नीतू कुमारी गीता कुमारी, अक्षय कुमार, मुकेश मौर्या, मंटू कुमार, रौशन कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Check Also
Close