Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
बिहारराज्यरोहतास

सीएचसी दावथ में एनकवास की दो सदसीय टीम किया निरीक्षण

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ की तीन दिवसीय जांच कर रही है नैशनल क्वालिटी एसोरेंस स्टैंडर्डस की टीम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार चौदह  अक्टूबर से बुधवार सोलह , अक्टूबर तक तीन दिवसीय जांच करने यहां पहुंची है।

राजस्तरीय,, एन क्यू ए एस की टीम दो सदस्यीय जांच टीम में एस एच एस बी के डॉ अनुपम सिंह, पीरामल के डा पावन सिंह जसरोटिया द्वारा सोमवार से जांच किया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ परिसर के स्वास्थ्य केंद्र की गुणवत्ता पूर्ण सेवा, मरीजों का सेवा भाव, चिकित्सकों की सेवा, दवा की उपलब्धता,ड्रेस कोड, चिकित्सीय परामर्श, परिसर में शुद्ध पेय जल, साफ सफाई, एंबुलेंस सेवा, साथ ही छह बिंदुओं ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, लैब रूम, समान्य प्रशासन, नैशनल हैल्थ प्रोग्राम की टीम गहनता से जांच कर रही है।

जांच के क्रम में पिरामल के जिला सलाहकार डॉ राजीव कुमार, गुणवत्ता टीम के राजबीन नायक, डा विकास कुमार, डॉ गोपेश कुमार ,डॉ विजय प्रताप, बीएचएम राजीव कुमार सिंह, बीसीएम गुलाम अंसारी, टेक्नीशियन दिग्विजय सिंह,

लिपिक अनिल कुमार सिंह, अशोक प्रसाद, राजीव नयन दुबे, दीपक कुमार, एएनएम और जीएनएम  दिव्या कुमारी, रिंकू कुमारी, आभा कुमारी, नीतू कुमारी गीता कुमारी, अक्षय कुमार, मुकेश मौर्या, मंटू कुमार, रौशन कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Check Also
Close