Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
बिहारराज्यरोहतास

स्मार्ट प्रीपेड मीटर से दूर होगा किरायेदारों व मकान मालिकों के बीच बिजली बिल विवाद

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज (रोहतास): विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत सभी प्रशाखाओं मे स्मार्ट प्रीपेड मीटर मिशन मोड़ मे लगाया जा रहा है।

बता दें की राज्य मे बिजली को लेकर किरायेदारों और मकान मालिकों के बीच विवाद की बात सामने आती रहती थी, अब इस विवाद के समाधान में स्मार्ट प्रीपेड मीटर बेहतर भूमिका निभायेगा।

अब किरायेदार अपनी पहचान और मकान में निवास का प्रमाण वाले कागजात यथा-रेंट एग्रीमेंट के साथ आवेदन कर बिजली कंपनी के माध्यम से स्मार्ट प्रीपेड मीटर निःशुल्क लगवा सकेंगे।

सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की नयी व्यवस्था के तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटर मे उपभोक्ता जितने का रिचार्ज करवायेंगे उतने की बिजली की खपत कर सकेंगे। इस मीटर का डाटा सुरक्षित रहता है, इसलिए गड़बड़ी की आशंका नहीं है।

स्मार्ट मीटर से बिजली बिल बकाया रहने का झंझट खत्म हो जायेगा साथ ही किरायेदार के स्मार्ट प्रीपेड मीटर की वजह से मकान मालिक अब बिजली बिल के बकाये की समस्या से बचे रहेंगे। बिक्रमगंज शहरी क्षेत्र मे लगभग 9890 एवं ग्रामीण क्षेत्र मे 81127 उपभोक्ता हैं।

शहरी क्षेत्र में किरायेदारों को अलग से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा आगे बताया गया की राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर एक वेब-मॉनीटरिंग सिस्टम से जुड़ा है इसके लग जाने से राजस्व संग्रह की प्रक्रिया और आसान हो जायेगा तथा स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाणिज्यिक नुकसान को कम करेगा।

पहले बिजली मीटरों में पोस्टपेड व्यवस्था लागू थी ऐसे में किरायेदार यदि अपने नाम से बिजली कनेक्शन लेकर उसका बिल चुकाये बिना ही मकान बदल लेता था तो बकाये राशि की वसूली संबंधित मकान के मालिक से की जाती थी।

इस हालत में आमतौर पर कोई भी मकान मालिक अपने किरायेदार को बिजली कनेक्शन लेने की अनुमति नहीं देते थे।

Check Also
Close