Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
बिहारराज्यरोहतास

परमानंदपूरी कुटी धाम परमेश्वर मालियाबाग में शरद पूर्णिमा महोत्सव का हुआ आयोजन

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) परमेश्वर पूरी परम कुटी धाम मलियाबाग मे शरद पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन संत महेश्वर दास त्यागी जी महाराज सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में त्यागी जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि गुरु की महिमा अपार है।

उन्होंने कहा कि गुरु के बिना मानव की मोक्ष व मुक्ति असंभव है। गुरु के सानिध्य में रहकर शिष्य असंभव कार्य को भी संभव बना सकता है।

गुरु सदैव पार ब्रह्म परमेश्वर से भी ऊपर है इसलिए आप सभी को अपने गुरु के प्रति विश्वास आस्था और श्रद्धा होनी चाहिए।शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण रहता है।

इस शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी अपनी सवारी उल्लू पर सवार होकर धरती पर भ्रमण करती है और अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देती है ।ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणें अमृत की वर्षा करती है। इसलिए इस दिन खीर को खाने का भी महत्व है।

कार्यक्रम में गायक कलाकार मंडलियों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास, लाल बाबू शर्मा,ने ,गुरु वंदना पेशकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

साथ ही प्रसिद्ध भोजपुरी गायक अशोक मिश्रा , पवन बाबू, चंदन यादव, एस के डी राज, छोटू राशिला, अंकुश राज, रितेश राज, शंभू शरण, सीमा गुप्ता, लवली गुप्ता, रिया गुप्ता,प्रीति तराना, खुशबू सिंह, अक्षरा गुप्ता, कृष्णा वासुदेव, प्रमोद शर्मा, अवधेश राजा,देशी दीपक, अनुरुद्ध सिंह, दयाराज सिंह,गुरु महिमा के भजनों की प्रस्तुति दी।

मंच का संचालन उभरते हुए भोजपुरी के कलाकार गोल्डन प्रिय ने किया। वही सत्संग की महिमा सुनकर भक्तों को अपने कर्म सुधारने की बात कही।

बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश से आए भक्तों ने गुरु का दर्शन कर आशीर्वचन प्राप्त किया। साथ ही संध्या समय हजारों की संख्या में आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण की। सभी कार्यक्रम उपेंद्र बाबा के देख रेख में संपन्न हुआ।

तरंग म्यूजिक के कलाकार के रिंकी मौर्या, गोपाल यादव, वीके बैरागी, अरुण परदेशी, खुशबू यादव, माही यादव, मैक्सो हॉस्पिटल के सहित सभी कलाकारों के वादन ने लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया।

Check Also
Close